Bollywood News : छठ पर इस एक्ट्रेस का पारम्परिक लुक वायरल, बोली जल्द करुँगी स्क्रीन पर वापसी

28 Oct 2025 11:18:43

Bollywood News : टीवी की दुनिया का मशहूर चेहरा नेहा मर्दा ने खूब हर्षोल्लास के साथ छठ का त्योहार मनाया। नेहा मर्दा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और पूजा की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो गई है।

तस्वीरों में टिशू सिल्क गोटा पट्टी की साड़ी में नेहार बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने हैवी कुंदन का नेकलेस पहना है। साथ ही नाक से लगा सिंदूर उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री नेहा मर्दा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री पर उन्होंने 'गहना' का किरदार निभा कर हर किसी के दिलों पर राज किया। लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्दी ही वह एक बार फिर से स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं और ऐसा हम नहीं बल्कि उन्होंने खुद कहा है।

यह भी पढ़ें : फरेंदा-महराजगंज हाइवे पर बड़ी राहत ! जल्द शुरू होगा फोरलेन बाईपास प्रोजेक्ट

दरअसल आपको बता दें कि नेहा मर्दा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में वह कुछ डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही है और उन्होंने बताया कि वह काफी सालों के बाद में ऑडिशन दे रही हैं। जल्दी ही वह वापसी भी करने वाली है।

नेहा मर्दा के पति का नाम आयुष्मान अग्रवाल है और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी हो चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें की शादी के 10 साल बाद नेहा मां बनी और काफी मुश्किलों के बाद में उन्होंने कंसीव किया था। अभिनेत्री की बेटी का नाम अनायरा है। उनकी बेटी 2 साल की हो गई है।

नेहा मर्दा ने भले ही शादी के बाद में स्क्रीन से दूरी बना ली हो लेकिन एक्टिंग में कम बैक करने का सपना उनका शुरू से ही बना रहा है। बेटी होने के बाद में उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया था और फिर बाद में उन्होंने वजन कम किया। डाइट के साथ में उन्होंने अपना वजन घटा लिया। वह धीरे-धीरे ब्रांड और इवेंट्स में भी आना शुरू कर चुकी है।


Powered By Sangraha 9.0