महराजगंज। अब चालान की जानकारी न मिलने के चलते ई-चालान की जानकारी प्राप्त करना आसान हो गया है। पहले सिर्फ वाहन पंजीकरण नंबर से ही ऑनलाइन यह जानने की सुविधा थी, लेकिन अब इसके लिए दो विकल्प और उपलब्ध कराए गये हैं। इस सुविधा से वाहन चालान हुआ है अथवा नहीं यह जानना और आसान हो गया है।
ई-चालान व्यवस्था परिवहन व यातायात पुलिस दोनों ने प्रभावी कर रखा है। कई बार ई-चालान के बारे में जानकारी न होने से वाहन स्वामी तय समय तक चालान नहीं चुका पाते थे, और जुर्माना बढ़ता जाता था।
समाधान के लिए ई-चालान परिवहन पोर्टल लांच किया गया जिससे लोगों को अपने वाहन का चालान अपडेट जानने में सहूलियत मिले लेकिन इसमें पंजीयन नंबर डालने के बाद ही चालान का अपडेट मिल रहा था। ऐसे वाहनों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी जो पंजीकृत नहीं हुए या जल्द ही शोरूम से निकले। लेकिन इस समस्या का निस्तारण अब विभाग ने करते हुए चालान जानने के विकल्प बढ़ा दिए हैं।