महराजगंज। अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में ठंड के दस्तक देते ही कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। दिन में भले ही अभी गर्मी है लेकिन सुबह और रात में ठंड का अहसास हो रहा है।
मुख्यालय की दुकानों पर जैकेट, ब्लेजर, स्वेटर, जर्सी समेत कई तरह की रेंज के कपड़े आ गए हैं। यह स्टाइलिश होने के साथ सर्दी से बचाव के लिए कारगर बताए जा रहे हैं। आने वाले माह में सहालग को देखते हुए लोग ऊनी कपड़ों में मॉर्डन लुक के ड्रेस पसंद कर रहे हैं।
रेडीमेड गर्म कपड़ों की रेंज ला चुके कारोबारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि सर्दियों के लिए बच्चों, युवक-युवतियों की पसंद को देखते हुए स्टाइलिश और लेटेस्ट डिजाइनों के कपड़े मंगाए हैं। इनमें ऊनी टीशर्ट, ब्लेजर, स्वेटशर्ट, हाफ जैकेट, स्वेटर, फुल जैकेट की रेंज मंगाई गई है। हाफ जैकेट, ऊनी शर्ट की बिक्री अधिक है।
ऊनी शर्ट 400 रुपये से 700 की रेंज में तो हाफ जैकेट 500 से 1500 की रेंज में बिक रही है। विपुल निगम ने बताया कि लेटेस्ट डिजाइन सहालग और दिसंबर-जनवरी की सर्दी को देखकर लोग खरीद रहे हैं। छोटे बच्चों के गर्म कपड़ों में अधिक वेरायटी मंगाई गई है। मार्ट संचालक विजय गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के लिए ब्लेजर, ऊनी स्कर्ट, हाफ कोट के कई ट्रेडिशन रेंज आई है। सुबह तापमान घटने से ऊनी ट्रैकसूट अधिक बिक रहा है।