Maharajganj News : घर से बस 500 मीटर दूर टहलने निकली थी महिला, उसके साथ हुआ ये कांड

29 Oct 2025 07:14:31

महराजगंज
। थाना परसामलिक क्षेत्र के एक गांव की महिला से छेड़खानी और उसके पति की बेरहमी से पिटाई की घटना सामने आई है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोपी मुहम्मद महाबली और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : छठ मनाने गए थे तीनों भाई, लौटे तो उड़ चुके थे लाखों, मचा हड़कंप

पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रार्थना पत्र के अनुसार, घटना 21 अक्तूबर को पीड़िता शोभा अपने घर से करीब 500 मीटर दूर टहल रही थी तभी आरोपी मुहम्मद महाबली उनके साथ अश्लील हरकत की और उनके पति को भी पीटा। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है।


Powered By Sangraha 9.0