
नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के पोखरहवा टोले पर एक घर में चोरी होने की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। चोर घर में घुसकर जेवरात चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर टोला पोखरहवा निवासी रामबली सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दवा कराने बनारस गए थे। उनके घर पर कोई नहीं था। सोमवार को जब घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। बैग में रखे जेवरात गायब थे।
अड्डा बाजार चौकी प्रभारी मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है। जांच की जा रही है।