खनुआ। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के जवानों ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सहित नशीली दवा बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है।
सशस्त्र सीमा बल बीओपी हरदीडाली के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल, बीओपी हरदीडाली के पीछे चेकिंग अभियान चल रहा था। उसी दौरान भारतीय सीमा की तरफ से एक नेपाली नंबर प्लेट की स्कूटी लेकर आता एक युवक दिखाई दिया, जवानों को देखते ही वह स्कूटी छोड़ कर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया।
स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसकी डिक्की से 480 स्पाइस कैप्सूल बरामद हुए। एसएसबी जवानों ने मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए बरामद कैप्सूल और स्कूटी सोनौली पुलिस को सौंप दिए। सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसबी की तहरीर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।