Maharajganj News : बाराती सज-धज के कर रहे थे इंतज़ार और दूल्हा गायब ! मचा हंगामा

29 Oct 2025 07:33:43

ठूूूूठीबारी।
क्षेत्र के एक गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाँव से बारात निकलने से पहले ही घर से दूल्हा फरार हो गया। इससे परिजनों की चिंताएं बढ़ गई।

ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से शादी के दिन मंगलवार की शाम उस समय हंगामा मच गया जब बारात निकलने से पहले ही दूल्हा फरार हो गया। बारात में शामिल होने के लिए रिश्तेदार और बाराती दरवाजे पर तैयार बैठे रहे लेकिन दूल्हे के मौके से फरार होने से सभी हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें : अब नहीं रहेगा ई-चालान का कन्फ्यूजन, इन तीन आसान तरीकों से जानिए चालान की पूरी डिटेल

सूत्रों की माने तो दूल्हे की प्रेमिका शादी वाले दिन थाने पर पहुंच गई जिसकी भनक लगते ही दुल्हा लापता हो गया। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0