महराजगंज। पनियरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत एक विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क उपचार और जांच की सुविधा मिली। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न जांच काउंटर स्थापित किए गए थे। यहां रक्त जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर और एक्स-रे सहित कई बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई। मरीजों को दवाएं भी मुफ्त वितरित की गईं। विशेष रूप से, क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य पोटली प्रदान की गई, जिससे उनमें काफी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि योगी-मोदी सरकार का उद्देश्य गरीबों को बेहतर और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि सरकार गरीबों और महिलाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है, और प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर पनियरा थाने के उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव ने 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत महिलाओं को साइबर अपराध, उत्पीड़न से बचाव और उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डिप्टी सीएमओ वीर विक्रम सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पनियरा डॉ. अधिधेव देव, बीसीपीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।