
महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंडेरा कला गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में दुकानदार रोहित कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, मुंडेरा कला गांव के निवासी रोहित कुमार मिश्र ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जय महाकाल ट्रेडर्स के नाम से गिट्टी और बालू सप्लाई की दुकान चलाते हैं। 28 सितंबर की शाम 5:30 बजे रोहित दुकान पर बैठे थे। तभी गांव के ही अजीत चौहान उर्फ गोलू, मंजेश चौहान, मंत्री चौहान और जंत्री चौहान उनकी दुकान पर पहुंचे।
आरोप है कि इन लोगों ने पैसे के लेन-देन को लेकर रोहित के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रोहित ने इसका विरोध किया तो चारों आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि अजीत चौहान, मंजेश चौहान, मंत्री चौहान और जंत्री चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।