Maharajganj News : सड़क हादसे में युवक की मौत, बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

03 Oct 2025 19:07:42

महराजगंज। जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना झनझनपुर चौराहे से लगभग 200 मीटर दूर सहकारी समिति के पास हुई। अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

जानकारी के अनुसार, युवक महाराजगंज की ओर जा रहा था जब उसकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में चालक का गला कट गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी मांगुर यादव के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क पर गाड़ी असंतुलित होने के कारण यह हादसा हुआ।


Powered By Sangraha 9.0