Maharajganj News : ग्राम प्रधान सुनीता साहू के घर घेराव, बेटे संग मारपीट और जान से मारने की धमकी

03 Oct 2025 19:26:52

महराजगंज। सलेथू ग्राम पंचायत में मौजूदा ग्राम प्रधान और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनीता साहू के घर पर विजयदशमी के दिन कुछ लोगों ने घेराव किया। आरोप है कि उनके बेटे हिमांशु के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। सुनीता साहू ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

स्वर्गवासी जयप्रकाश की पत्नी और सलेथू निवासी सुनीता साहू ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि विजयदशमी के पर्व पर तीन लोग उनके घर आए। इन लोगों ने गाली-गलौज की और मारपीट पर आमादा हो गए।

शिकायत के अनुसार, विरोधियों ने उनके पुत्र हिमांशु को मारा-पीटा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सुनीता साहू ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें और उनके पूरे परिवार को घर से निकलने नहीं दे रहे हैं और लगातार गाली-गलौज कर रहे हैं।

ग्राम प्रधान सुनीता साहू ने पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है। इस घटना से संबंधित वाद-विवाद और धमकियों का एक वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है और जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0