शिकारपुर। थाना क्षेत्र के बेलजवा बुजुर्ग और बिशनपुर खुर्द के बीच नहर की पटरी पर एक गंभीर हादसा हो गया। मंगलवार दोपहर में बेलवा बुजुर्ग निवासी अधिवक्ता नीरज पटेल परतावल से होकर घर आ रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए सीएचसी परतावल ले गए जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका एक गोरखपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है l घायल अधिवक्ता के पिता संजय पटेल ने भिटौली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है l जांच कर कार्रवाई की जाएगी।