
निचलौल। प्रेम के वादे टूटे तो प्रेमिका ने जान दे दी। थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया इससे नाराज प्रेमिका ने जहर खा लिया। इसके बाद प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई।
फिलहाल इस मामले में पुलिस मृत युवती की मां की तहरीर पर बुधवार को आरोपी प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ली है।
तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी को गांव का ही रहने वाला मोहम्मद रफीक बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। मोहम्मद रफीक ने बेटी से शादी करने से इंकार कर दिया। इसके चलते बेटी काफी दिनों से परेशान थी।
आरोप है कि इसी बीच 26 अक्तूबर को बेटी ने प्रेमी मोहम्मद रफीक के चलते जहर खा लिया। जिसके चलते बेटी की कुछ देर बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जब उन्होंने इसका विरोध दर्ज कराया तो रफीक ने अन्य लोगों के साथ उसे पीटा और जान से मारने के धमकी दी।