महराजगंज। विकास भवन सभागार में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 50 से अधिक दुकानदारों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खाद-बीज दुकानदारों को गेहूं की खेती की वैज्ञानिक विधियों से परिचित कराना था ताकि किसानों तक सही जानकारी पहुंच सके।
मुख्य ट्रेनर वृंदावन निगम ने बताया कि गेहूं की फसल में उचित बीज चयन, मिट्टी परीक्षण और संतुलित खाद का उपयोग बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने देकर कहा कि ''आज के दौर में किसान केवल परंपरागत तरीकों पर निर्भर नहीं रह सकते। आधुनिक तकनीक जैसे ड्रिप इरिगेशन, जैविक खाद और कीट नियंत्रण के नए तरीके अपनाने से न केवल पैदावार 20-30 प्रतिशत बढ़ सकती है बल्कि लागत भी कम हो जाती है।
इस अवसर पर ज्ञानेंद्र यादव, संदीप वर्मा, अखिलेश निषाद, रमेश कुमार, दीपक सिंह, संतोष कुमार उपस्थित रहे।