Maharajganj News : वायरल पोस्टर का जाल ! चुनावी प्रचार में फंसा पुलिस दीवान, लाइन हाजिर

30 Oct 2025 11:03:53

सोनौली।
स्थानीय कोतवाली पर तैनात दीवान यशोदानंद यादव इन दिनों राजनीतिक विवादों में फंस गए हैं। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उनकी पत्नी का चुनावी पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें : तेज रफ़्तार का कहर ! अधिवक्ता की नहर पटरी पर मौत जैसी टक्कर, हड़कंप

वायरल पोस्टर में दीवान यशोदानंद को पत्नी के चुनाव प्रचार में शामिल दिखाया गया है। सरकारी सेवा में रहते हुए किसी भी राजनीतिक गतिविधि या प्रचार में भाग लेना सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन माना जाता है।

इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने तत्काल प्रभाव से दीवान को लाइन हाजिर कर दिया है। अब विभागीय जांच की तैयारी है और यह देखा जा रहा है कि यह पोस्टर वास्तविक है या किसीने इसकी आड़ में विवाद पैदा किया है।


Powered By Sangraha 9.0