Yuzvendra Chahal Girlfriend : चहल के बाद रिंकू ? RJ महवश के बर्थडे पोस्ट पर लिखे से मचा क्रिकेट के गलियारों में बवाल

30 Oct 2025 18:53:15

Yuzvendra Chahal Girlfriend : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और RJ के रूप में मशहूर महवश इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने 29वें जन्मदिन की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। दिलचस्प बात यह है कि इन्हें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने भी लाइक किया, जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारी में जुटे हैं।

27 अक्टूबर को 29 साल की हुईं महवश ने अपनी पोस्ट के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा। उन्होंने कहा कि उन्हें आमतौर पर अपना जन्मदिन पसंद नहीं होता और वह इस दिन फोन बंद करके या तो घरवालों या कुछ गिने-चुने दोस्तों के साथ देश के बाहर चली जाती हैं।

लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने लिखा- 'इस बार मुझे पहली बार जीवन में सुकून महसूस हुआ। मैं चाहती हूं कि आने वाला साल भगवान की योजना के अनुसार चले, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी के लिए पहले ही बहुत प्लानिंग कर ली है। उम्मीद है कि नया साल ज्यादा प्यार, सीख और जागरूकता लेकर आएगा।'

यह भी पढ़ें : अखिलेश का तीखा वार ! सत्ता के अहंकार में किसानों नौजवानों पर बीजेपी कर रही वार

महवश की तस्वीरों को रिंकू सिंह ने जब से लाइक किया है, फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गईं। कुछ यूजर्स ने दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर कयास लगाए, जबकि कुछ ने इसे केवल एक नॉर्मल इंटरैक्शन बताया।

पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लेकर अफवाहें चल रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। खासतौर पर तब जब चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरें सामने आई थीं। उस समय महवश और चहल को दुबई में एक साथ मैच देखते हुए भी देखा गया था।

हाल ही में चहल एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले को शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि फाइनेंशियल तौर पर इंडेपेंडेंट पत्नियां अपने पतियों से एलीमनी नहीं मांग सकतीं। चहल ने इस पर लिखा था, 'मां कसम खाओ, नहीं पलटोगे इस डिसीजन से।' हालांकि इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो चुका था।


Powered By Sangraha 9.0