Maharajganj News : बारिश ने सड़क को बनाया तालाब, महराजगंज-परड़ी मार्ग पर आवागमन मुश्किल

31 Oct 2025 17:59:14

महराजगंज।
पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण महराजगंज-परड़ी मार्ग पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क पर जगह-जगह पानी भरने और कीचड़ जमने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, वर्षा के कारण सड़क के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है। इससे दोपहिया वाहन चालकों को संतुलन बनाए रखने में कठिनाई हो रही है, जबकि गड्ढों में पानी भरने से वाहनों की गति धीमी पड़ गई है। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें : प्रधानों ने किया बगावत मोड ऑन, बीडीओ पर लगा कमिशन मांगने का आरोप

इस मार्ग से स्कूल आने-जाने वाले छात्रों और अभिभावकों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है। जलभराव के कारण स्कूल वाहनों को भी वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है और जल निकासी की व्यवस्था भी बेहद खराब है। इस कारण थोड़ी सी बारिश में ही मार्ग पर तालाब जैसी स्थिति बन जाती है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था सुधारने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि यातायात सामान्य हो सके और आमजन को राहत मिल सके।


Powered By Sangraha 9.0