Bollywood News : शादी के जोड़े में दिखीं सुधीर मिश्रा का हाथ थामे दिखीं महिमा चौधरी, क्या है इसके पीछे का सच

31 Oct 2025 11:19:06

Bollywood News : कल से एक वीडियो चर्चा में है कि क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने शादी कर ली है? एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खूबसूरत लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो काफी अच्छी लग रही थीं और उनके साथ एक्टर संजय मिश्रा भी नजर आए।

महिमा चौधरी और मशहूर एक्टर संजय मिश्रा इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों को शादी के जोड़े में देखा गया, जिसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई। लोग हैरान थे कि आखिर ये क्या हो रहा है- क्या सच में महिमा और संजय मिश्रा शादी करने वाले हैं?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो किसी असली शादी की नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' के प्रमोशनल शूट की है। वीडियो में दोनों एक बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए और कैमरे के सामने पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को सिद्धांत राज ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसका मोशन पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें संजय मिश्रा दूल्हे के लुक में नजर आते हैं और उनके पीछे महिमा चौधरी की दुल्हन वाले गेटअप की फोटो लगी हुई दिखती है। पोस्टर के साथ लिखा गया था- 'दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलने वाली है, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।'

यह भी पढ़ें : सीमा पर तस्करी का साया ! पीले झोले में छुपा काला खेल बेनकाब

अगर महिमा चौधरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। 2007 में दोनों की एक बेटी हुई, लेकिन 2013 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, संजय मिश्रा की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली पत्नी रोशनी आचरेजा से उनका एक बेटा है, और अब वे अपनी दूसरी पत्नी किरण मिश्रा के साथ रहते हैं।

संजय मिश्रा को दर्शकों ने हाल ही में उमेश शुक्ला की फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' में देखा था। इस फिल्म में उनके साथ दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी थे।

कुल मिलाकर, वायरल हो रही यह वीडियो किसी असली शादी की नहीं, बल्कि उनकी नई फिल्म के प्रमोशन की वजह से है। अब फैंस को इंतजार है कि 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' कब सिनेमाघरों में दस्तक देती है।


Powered By Sangraha 9.0