 महराजगंज।
महराजगंज। पिछले तीन दिन से जहां दिन में बादल और बूंदाबांदी बनी रहती है वहीं रात में कम होता तापमान वायरल फीवर को हवा देकर बढ़ा रहा। वायरल फीवर में नाक जाम हो रहा जिससे लोगों को सांस लेने में असुविधा हो रही। ऐसे 13 रोगी बृहस्पतिवार को पहुंचे जिन्हें वायरल के साथ तेज खांसी और नाक जाम होने के कारण सांस लेने में असुविधा महसूस हो रही थी। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के मुताबिक एहतियात व दवा का परामर्श दिया।
गुरुवार को जिला अस्पताल ओपीडी में 696 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल फीवर व इससे जुड़ी बीमारियों से प्रभावित रहे।
 
डाॅ. पवन कुमार ने ऐसे मरीजों को जांच रिपोर्ट के अनुसार परामर्श दिया। उन्होंने कहा की खांसी, जुकाम, बुखार और गले में संक्रमण के मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह-शाम ठंड से बचें और बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें। बताया कि 60 फीसदी मरीज वायरल के पहले से आ रहे थे लेकिन इन दिनों इसमें और वृद्धि हुई है। 
अचानक आ रहे मौसम परिवर्तन के प्रति शरीर तैयार नहीं रहता जिसके कारण सर्दी से वायरल शुरू हो रहा जो आगे खांसी, नाक जाम होने की समस्या भी पैदा कर रहा। वायरल में सांस लेने में असुविधा होने पर उन्होंने भाप लेने व इनहेलर का उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही वायरल की बताई दवा का आठ दिन तक जरूर प्रयोग करें।