महराजगंज। रेल आरक्षण केंद्र का महत्व बढ़ाते हुए आईआरसीटीसी ने नया नियम पहली प्रभावी कर दिया है। पहली अक्तूबर से आनंदनगर रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र पर नई व्यवस्था प्रभावी कर दी गई। बुकिंग शुरू होने के शुरुआती 15 मिनट ऑनलाइन वेबसाइट या एप से टिकट नहीं आरक्षित किए जा सकेंगे।
शुरुआती 15 मिनट सिर्फ आरक्षण केंद्र से ही टिकट जारी हो रहे। रेल टिकट आरक्षण ऑनलाइन बिना आधार सत्यापित आईडी के आईआरसीटीसी की न तो वेबसाइट से ली जा सकती और न ही एप से।
इसके लिए सत्यापित आईडी को जरूरी कर दिया गया जिससे जनसेवा केंद्र संचालक टिकट बुकिंग कर कालाबाजारी न कर सकें और रेलवे को यह जानकारी मिल सके कि ऑनलाइन टिकट किसकी आईडी से कितना निकाला जा रहा। साथ ही रेलवे ने सुबह आठ बजे टिकट खिड़की खुलने के बाद 15 मिनट तक किसी भी आईडी से बुकिंग बंद कर दी है।