Maharajganj News : घुघली में संदिग्ध हालत में चार वर्षीय बच्ची की मौत, गाँव में कोहराम

04 Oct 2025 10:16:11

घुघली। घुघली क्षेत्र के ग्रामसभा बिरइचा के सेमरहना टोला में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। गांव निवासी जफर की चार वर्षीय बेटी अमिजा खातून को तेज बुखार था। परिजन उसे गांव के ही एक डॉक्टर के पास ले गए।

डॉक्टर से इलाज कराने के बाद परिजन उसे घर लाए। इसके कुछ देर बाद ही बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और उसे झटके आने लगे। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर घुघली सीएचसी ले कर गए जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

रोते-बिलखते परिजन जब शव लेकर घर लौटे इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मौत के कारण का पता जांच रिपोर्ट आने पर ही चलेगा।


Powered By Sangraha 9.0