Maharajganj News : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिले पुरानी चादरों से बने झोले, पॉलिथीन का बहिष्कार करने की अपील

04 Oct 2025 10:25:16

गोरखपुर। पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए रेल प्रशासन ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में पुरानी चादरों से बनाए गए झोले का वितरण कराया। इस दौरान लोगों से पाॅलिथीन का उपयोग न करने की अपील की गई।

रेल प्रशासन ने ट्रेनों में बेडरोल में दिए जाने वाले ऐसे चादर जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है उसका झोला बनवाकर यात्रियों में बांटने की पहल शुरू की है। इसी क्रम में शुक्रवार से इसकी शुरूआत की गई।

स्टेशनों पर एक स्टॉल लगाया जाएगा और लोगों से मिले पॉलीथिन का यहां लटकाया जाएगा। वहीं, महाप्रबंधक उदय वोरवणकर ने रेलवे कॉलोलियों का निरीक्षण किया। बौलिया कॉलोनी में उन्होंने नालियों की सफाई का निर्देश दिया।


Powered By Sangraha 9.0