Lucknow News : सपा नेता माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर भरी पुलिस बल तैनात, बरेली जाने से रोका गया प्रतिनिधि मंडल

04 Oct 2025 10:31:54

Lucknow News :
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर भारी पुलिस तैनाती की गई है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आज बरेली जाना था, जिसकी अगुवाई खुद माता प्रसाद पांडे को करनी थी। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा विधायक माता प्रसाद पांडे ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने उन्हें और समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोक दिया है, जहाँ हाल ही में हुए "आई लव मोहम्मद" विवाद के बाद तनाव चरम पर है। पांडे के आवास के बाहर स्थानीय पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली जाने वाला है।

पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रशासन उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रतिनिधिमंडलीय यात्रा के दौरान जनसमस्याओं को मंच पर उठाया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0