महराजगंज। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए हेल्थ एटीएम पर लोगों को 59 तरह के निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी। इस हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड तकनीक से जोड़ा जाएगा। इसके जरिए मरीजों को न केवल तुरंत जांच की सुविधा मिलेगी बल्कि चिकित्सकों से सीधे परामर्श भी मिल सकेगा। अबतक सिर्फ 23 तरह के जांच की सुविधा मिलती थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हेल्थ एटीएम में कुल 59 तरह की जांचें बिल्कुल मुफ्त की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक नगरीय स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। वर्तमान में 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीनें स्थापित की जा चुकी हैं।
इन मशीनों के जरिए अभी 23 प्रकार की जांचें की जा रही हैं, जिनमें हीमोग्लोबिन, सीबीसी, प्लेटलेट, वजन, पल्स रेट, कार्डियक, शुगर, यूरिन, मलेरिया, हेपेटाइटिस, अर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी, टाइफाइड आदि शामिल हैं। इन जांचों की सुविधा मुफ्त प्रदान की जा रही है। हेल्थ एटीएम की इस व्यवस्था को और उन्नत बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई नई सुविधाएं शुरू की हैं। अब इन मशीनों के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, ऑक्सीजन स्तर, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच शामिल होगी। इसके अलावा पैथोलॉजी टेस्ट के तहत ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल जैसी जांचें भी उपलब्ध होंगी।