परतावल। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर थाना श्यामदेउरवा साइबर सेल टीम ने साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित को पांच लाख रुपये वापस दिलाए। जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवा कस्बा निवासी सिद्धार्थ शंकर शर्मा साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हो गए थे।
उनके खाते से पांच लाख रुपये साइबर ठगों ने गायब कर दिए थे। पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर सेल से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और संबंधित खातों की ट्रैकिंग करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। लगातार प्रयासों के बाद अंततः पूरी राशि पीड़ित के बैंक खाते में सुरक्षित वापस करा दी गई।