परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा टोला बगहिया में पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदारी में आई एक युवती की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन समेत अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए सीएचसी परतावल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, चौक की रहने वाली युवती राधा पुत्री रामबेलाश उम्र 20 वर्ष लगभग 15 दिन पहले श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के लखिमा टोला बगहिया में अपने मौसा रविंद्र निषाद के घर आई थी। शुक्रवार की देर शाम लगभग 6:40 बजे वह अकेले गांव के बाहर स्थित अपने मौसी के झोपड़ी की तरफ पशुओं को देखने गई थी।
इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। सिरफिरे युवक ने इस कदर उसकी पिटाई की वह अचेतावस्था में हो गई। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मौसी और अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज सीएचसी परतावल में चल रहा है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर युवती से विवाद हुआ है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।