Bollywood News : साउथ के किसी क्यूट कपल की जब बात होती है तो सबसे पहले विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का नाम सामने आता है। खबरें हैं लंबे रिलेशनशिप के बाद अब दोनों ने सगाई कर ली है।
जी हां, रिपोर्ट्स में दावा की जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और काफी जल्दी अपने रिश्ते को लेकर ऐलान करने वाले हैं। पता चला है कि इस लगाई के दौरान बाहर का कोई व्यक्ति नहीं था बल्कि दोनों परिवारों के कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे।
ये बात किसी छिपी नहीं है कि दोनों सितारे लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर स्पॉट भी होते रहते हैं। हालांकि रश्मिका और विजय ने पब्लिकली अपने रिश्ते को कभी कुबूल नहीं किया है। आम तौर पर सितारों की सगाई की तस्वीरें और वीडियोज धूमधाम से सामने आते हैं लेकिन इस सगाई को काफी गुप्त रखा गया है।
छुट्टियों पर जाते देखा गया है भले ही पुष्पा एक्ट्रेस ने विजय के साथ अपने रिश्ते को छिपाया है लेकिन कई बार दोनों को रेस्टोरेंट में घूमते हुए और कई मौकों पर छुट्टियों पर जाते भी देखा गया है। कहा जाता है कि दोनों के बीच अफेयर फिल्म के सेट पर ही शुरु हुआ था और वो फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म गीता गोविंदम थी और बाद में डियर कॉमरेड (2019) में भी साथ दोनों में काम किया और चर्चा काफी तेज हो गई थी।
एक दूसरे के बारे में सवाल करने पर दोनों काफी शरमा जाते हैं। फिलहाल फैंस को सगाई की तस्वीरों का इंतजार है।