Bollywood News : फिल्म इंडस्ट्री के कपूर खानदान में एक बार फिर से शहनाईयां बजने वाली हैं। बोनी कपूर ने अपनी बड़ी बेटी अंशुला कपूर का रोका और सगाई कर दी है। 2 अक्तूबर को यानी कि दशहरा वाले दिन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई की।
अंशुला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ ही सितारों के भी कमेंट्स की लाइन लग गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रही हैं कि आखिर कौन हैं कपूर परिवार के होने वाले दामाद, रोहन ठक्कर? अक्सर लोग अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के बारे में तो जानते हैं, क्योंकि वो लाइमलाइट में रही हैं, लेकिन उनके होने वाले हमसफर रोहन ठक्कर के बारे में कम ही जानकारी उपलब्ध है। आइए हम आपको जाह्नवी और खुशी के होने वाले जीजा जी रोहन ठक्कर के बारे में कुछ और बातें बताते हैं और उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई।
कपूर खानदान के ये नए सदस्य, रोहन ठक्कर, एक बेहद पढ़े-लिखे और प्रतिभावान व्यक्ति हैं। उन्होंने कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है, जो कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों के लिए एक प्रतिष्ठित डिग्री मानी जाती है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, रोहन ने एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उनकी सबसे नोटेबल वर्क में साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म 'द नोबेलिस्ट' का स्क्रीनप्ले शामिल है।
स्क्रिप्ट राइटिंग के अलावा, रोहन सोशल मीडिया के लिए कॉपीराइटिंग का काम भी करते रहे हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी राइटिंग स्किल्स कितनी अच्छी है। आजकल, वह बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर की कंपनी धर्मा एंटरटेनमेंट के लिए काम कर रहे हैं, जो उनकी काबिलियत और फिल्म इंडस्ट्री में उनके बढ़ते कदम का सबूत है।
अंशुला और रोहन की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। उनकी बातचीत की शुरुआत एक ऐप के ज़रिए हुई थी, जो आजकल के ज़माने में काफी आम है। यहीं से उनकी दोस्ती परवान चढ़ी और धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्रति प्यार बढ़ा। दोनों ने लगभग ढाई साल तक एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझा, हर सुख-दुख में साथ रहे और अपने रिश्ते को मजबूत किया।
इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनका प्यार और गहरा होता गया। आखिरकार, अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, अंशुला और रोहन ने सगाई कर ली है। अब बस इंतजार है उस शुभ घड़ी का, जब ये दोनों सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे और कपूर परिवार में एक नए सदस्य का आगमन होगा!