महराजगंज। रोडवेज की बसों में अब एमएसटी के जरिये फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। परिवहन निगम ने एमएसटी निर्माण की मैन्युअल प्रक्रिया बदलकर ऑनलाइन कर दिया है। साथ ही अब चिप वाली एमएसटी जारी हो रही। इसे हर महीने बदलवाने की जगह सिर्फ रिचार्ज कराने की जरूरत होगी जिसके बाद यह पहले की तरह प्रभावी बन जाएगी।
रोडवेज की बसों में नई पहल शुरू होगी। अब रोडवेज यात्रियों को एमएसटी (मासिक पास) स्मार्ट कार्ड चिप युक्त मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत मासिक सीजनल टिकट यानी एमएसटी बनाने की प्रक्रिया आनलाइन है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को हर महीने नया कार्ड बनवाने की जगह केवल रिचार्ज कराना होगा।
विद्यार्थी व नौकरीपेशा लोगों को इससे काफी सहूलियत मिल सकेगी। महराजगंज डिपो की तरफ से 76 बसों का संचालन है जो लोकल रूट के साथ लखनऊ व प्रयाग राज तक संचालित हो रही हैं।