Maharajganj News : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में दो पैथोलॉजी और एक क्लीनिक सील

05 Oct 2025 11:40:04

परतावल। पिछले 10 दिनों के भीतर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो पैथालॉजी और एक क्लीनिक को सील कर दिया है। विभागीय कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित अवैध पैथालॉजी सेंटर और निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने बीते 24 सितंबर को सीएचसी रोड पर स्थित विजय पैथालॉजी सेंटर सील कर दिया। टीम के अनुसार, यह सेंटर बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था।

टीम ने संचालक से एक्स-रे व पैथालॉजी सेंटर के पंजीकरण व नवीनीकरण का दस्तावेज मांगा लेकिन वह किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पैथालॉजी को सील कर दिया गया।


Powered By Sangraha 9.0