
Arbaaz Khan Daughter : मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड अरबाज खान अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका से तलाक के 5 साल बाद अरबाज खान ने शूरा खान से शादी रचाई। शादी के डेढ़ साल बाद अरबाज और शूरा के घर आंगन में खुशियां आई हैं। शूरा खान ने बीते दिन बेटी को जन्म दिया। घर में नन्ही परी के आने से सभी बेहद खुश हैं। अपनी 22 साल छोटी बहन से मिलने के लिए अरबाज और मलाइका के बेटे अरहान खान भी अस्पताल पहुंचे थे।
लेकिन सभी मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन जानना चाहते थे। मलाइका ने कपल को कोई बधाई तो नहीं दी, लेकिन उनका एक क्रिप्टक पोस्ट जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मलाइका ने इस खुशी के मौके पर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे फैन्स के दिल टूट गया है। दरअसल मलाइका ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट किया है।
इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि यह 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' का क्लिप है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि- 'सच्चे प्यार की कोई सौदेबाजी नहीं होती' सिद्धू की ये बात मलाइका का दिल छू जाती है। मलाइका कहती हैं कि वाह पाजी आपने क्या लाइन बोली। पाजी मुझे तो इसे लिखना है- फिर मलाइका कहती हैं कि सच्चे प्यार की क्या नहीं होती ? इसपर सिद्धू फिर अपनी लाइन दोहराते हैं कि 'सौदेबाजी नहीं होती' बता दें कि मलाइका अरोड़ा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स उनके कहे गए शब्दों को उनसे जोड़ते हुए कहते हैं कि शायद यह मलाइका खुद के लिए फील कर रही हैं क्योंकि अरबाज मूव ऑन कर चुके हैं और मलाइका आज सिंगल हैं।
आपको बता दें कि मलाइका ने अरबाज से साल 1998 में शादी की थी और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के कुछ समय बाद ही मलाइका और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें चर्चा में आने लगी थीं। दोनों की शादी की खबरें भी आने लगी थीं, लेकिन 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ।