Maharajganj News : पनियरा में दर्दनाक हादसा, ग्राइंडर मशीन में करंट लगने से कारपेंटर संतोष प्रजापति की मौत

06 Oct 2025 18:35:17

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डिगूरी में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। सोमवार दोपहर में फर्नीचर की दुकान पर काम करते समय ग्राइंडर मशीन में तार लगाते वक्त करंट लगने से एक 28 वर्षीय कारपेंटर मिस्त्री संतोष प्रजापति की मौत हो गई। संतोष डिगूरी बेलहिया के निवासी थे और डिगूरी में रोड पर ही उनकी फर्नीचर की दुकान थी।

सूत्रों के अनुसार, संतोष दोपहर में ग्राइंडर मशीन का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य कारीगरों ने तुरंत उन्हें पनियरा के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।

वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के लिए रेफर कर दिया। पीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों और पूरे गांव में कोहराम मच गया।

मृतक संतोष प्रजापति की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी, और उनकी एक दो साल की बच्ची है, जिसका नाम परी है। संतोष की पत्नी गीता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में संतोष पांच भाइयों में सबसे छोटे थे और वह अपनी फर्नीचर की दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पनियरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।


Powered By Sangraha 9.0