चौक बाजार। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मधुबनी के पथरदेवा टोले में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में सो रही महिला को चाकू दिखाकर उसका हाथ और मुंह बांध बक्से की चाबी मांगी और उसमें रखे लाखों रुपए के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
पीड़ित पथरदेवा निवासी जोखू गुप्ता ने रविवार की सुबह चौक थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनकी बहू रंजना देवी रात करीब एक बजे कमरे में सो रही थी। इसी दौरान कुछ लूटेरे कमरे में घूस आए और चाकू दिखाकर उनका हाथ-पैर व मुंह बांध दिया। इसके बाद लूटेरों ने बक्शे की चाबी ले ली और उसमें रखे 47 हजार रुपये नकद सहित सोने का हार, झुमका, नथिया, पायल, मंगलसूत्र, अंगूठी और नथुनी लूट कर फरार हो गए। सामानों की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है और इस गंभीर घटना को मनगढ़ंत बताकर नजर अंदाज कर रही है। साथ ही पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय दिलाने की बजाय पुलिस उन्हें ही प्रताड़ित कर रही है।
इस घटना से न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।