Maharajganj News : सौभाग्य योजना-3 के तहत 216 मजरों में पहुंचेगी बिजली, शुरू हुआ सर्वे कार्य

06 Oct 2025 13:30:05

महराजगंज। बिजली पोल व तार से वंचित चल रहे मजरे के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। इन मजरों में हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए कोशिश तेज हो गई है। सौभाग्य योजना-3 के तहत इन मजरों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था सर्वे शुरू कर दिया है।

सर्वे के बाद कार्यदायी संस्था पोल व तार लगाने का काम शुरू करेगी। जिले के हर गांव व मजरों पर में बिजली पोल व तार पहुंच गए हैं। लेकिन 216 मजरों में सभी घरों तक पोल व तार नहीं पहुंचा है। इससे इन घर के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

शासन ने इन मजरों में बिजली से वंचित चल रहे घरों को सौभाग्य योजना-3 के तहत बिजली पोल और तार से संतृत्प करने का आदेश दिया है। इतना ही नही शासन ने बिजली पोल व तार लगाने के लिए कार्यदायी संस्था भी नामित किया है। कार्यदायी संस्था इन मजरों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया है।

सर्वे के बाद कार्यदायी 25 अक्तूबर से बिजली पोल व तार लगाने का कार्य शुरू करेगी। इन मजरों में कटिया कनेक्शन नहीं लगा पाएंगे लोग कार्यदायी संस्था पोल लगाने के बाद एबीसी केबिल लगाएगी। शहर की तरह हर पोल पर डीपी लगाएगा। कनेक्शन लेने के बाद अवर अभियंता की रिपोर्ट पर लाइनमैन मौके पर पहुंचेगा। डीपी से केबिल दौड़ाकर उपभोक्ता के घर तक पहुंचाएगा।

केबिल लगने से बिजली चोरी पूरी तरह कंट्रोल हो जाएगी। हर दस घर पर लगेगा ट्रांसफार्मर बिजली पोल व केबिल तार लगाने के बाद कार्यदायी संस्था हर दस घर पर 10 केवीए ट्रांसफार्मर लगाएगी। ट्रांसफार्मर पर बिजली मीटर लगाएगी। ट्रांसफार्मर पर लगे मीटर की यूनिट की मिलान उससे जुड़े उपभोक्ताओं के मीटर यूनिट से मिलान करेगी। यूनिट में अंतर आने पर उपभोक्ताओं के घर चेकिंग करेगी। मीटर में बाईपास या अन्य विधि से बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई होगी।

कार्यदायी संस्था ने मजरों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बिजली पोल व तार लगाने का कार्य शुरू होगा। बिजली चोरी व हादसा कंट्रोल करने के लिए एबीसी केबिल लगाए जाएंगे। कनेक्शन के आधार पर मजरों में ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या नहीं होगी।


Powered By Sangraha 9.0