Maharajganj News : करंट की चपेट में आयी युवती और उसकी दादी, समय पर इलाज मिलने से बची जान

06 Oct 2025 13:37:55
मिठौरा। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार टोला अमतहा में दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार सुबह करीब छह बजे लोहे के दरवाजे में करंट उतर आने से एक युवती और उसकी दादी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी जान बचाई। इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत साहनी की पुत्री सरस्वती (18) सुबह घर पर लगे लोहे का दरवाजा खोलने के लिए बाहर निकली। दरवाजे के ऊपर से गुजर रही विद्युत केबल अचानक टूट गई, जिससे दरवाजे में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आते ही सरस्वती का हाथ दरवाजे से चिपक गया और वह चीखने लगी। तभी घर के अंदर से बाहर आ रही उनकी दादी फुलेसरी देवी (65) ने पोती को बचाने का प्रयास किया, लेकिन करंट की तीव्रता इतनी थी कि दादी भी दरवाजे के संपर्क में आ गईं।

दोनों कुछ मिनट तक करंट के जद में रहीं, जिससे उनके हाथ-पैर झुलस गए और सांस लेने में तकलीफ हुई। परिजन उपचार के लिए सीएचसी मिठौरा ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया, विद्युत दुर्घटना में झुलसी युवती सरस्वती और बुजुर्ग फुलेसरी देवी को गंभीर चोटें आई, समय पर पहुंचने और उचित इलाज से उनकी स्थिति सामान्य हो गई। दोनों को छुट्टी दे दी गई है।


Powered By Sangraha 9.0