नौतनवा। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने आगामी दीपावली के मद्देनजर रविवार की सुबह थाने में मातहतों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबादी के बीच पटाखों की अवैध बिक्री एवं भंडारण हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनपर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने स्थानीय नागरिकों को निर्धारित समय और स्थान पर ही पटाखों की बिक्री के लिए की नसीहत दी है। साथ ही लापरवाही या मनमानी करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतवनी दी है।
इस दौरान चौकी प्रभारी छोटेलाल, उपनिरीक्षक संजय कुमार, फैयाज अहमद, उमाशंकर, चंदन खरवार, दिव्यांशु राय, निशांत कुमार, अनामिका चौहान, अवधेश, लक्ष्मी शंकर, श्रृंजय यादव, धर्मेंद्र तिवारी व अन्य मौजूद रहे।