परसामलिक। नौतनवां-ठूठीबारी मार्ग पर संचालित एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नौतनवा के सिसवा उर्फ खोरिया के लोगों ने जमकर बवाल काटा। सूचना पर पहुंची सोनौली व नौतनवा थाना पुलिस ने स्थिति नियंत्रण लिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ खोरिया निवासी रमेश गोंड पुत्र श्यामू ने नौतनवा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई दिनेश गोंड की पत्नी प्रीती (25) की तबियत खराब होने पर शनिवार की शाम मिश्रवलिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात को तबियत खराब होने पर खून की मांग की गई। जिसके बाद खून अस्पताल को उपलब्ध कराया गया।
लेकिन हालत में सुधार न होने पर अस्पताल संचालक से रेफर करने की सिफारिश की गई लेकिन रेफर नहीं किया गया। जिससे प्रीति की हालत बिगड़ती देख वह निजी कार से रविवार की दोपहर जबरन प्रीति को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों का आरोप है कि अगर उसे समय पर रेफर कर दिया जाता तो उसकी जिंदगी बच सकती थी। कमाई के लालच में ऐसा नहीं किया गया जिससे प्रीति की मौत हुई। उन्होंने मांग किया कि अस्पताल संचालक पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस संबंध में नौतनवा थानाध्यक्ष पुरूषोतम राव का कहना है हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। महिला के मौत के मामले में तहरीर मिली है जांच-पड़ताल कर कार्रवाई होगी।