परसामलिक। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौली, टोला मदरा में शनिवार की देर रात एक युवती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मदरा गांव में 18 वर्षीय पुनीता पासवान घर के कमरे का दरवाजा बंद कर खुद को कमरे बंद कर लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा टूटने पर युवती की लाश लटकती हुई मिली।
मृतका के पिता निरंजन पासवान रोजगार के लिए मुंबई कमाने गए हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।