
फरेंदा। फरेंदा स्थित राधेश्याम गोंड के आवास पर जिलाध्यक्ष राजमंगल गोंड जी एवं सेतू प्रसाद गोंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर गौंड वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म दिवस मनाया गया। यह आयोजन गौंड धर्म संस्कृति संरक्षण के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर फरेंदा क्षेत्र के अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामलाल गोंड, शंकर धुरिया, सोनू धुरिया, पुर्नवासी, गुड्डू, परमहंस, काशी, मुराली धुरिया सहित पचासों लोग मौजूद रहे।
समारोह में वक्ताओं ने रानी दुर्गावती के शौर्य, बलिदान और समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए समाज को उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।