Maharajganj News : नशे में बस चलाते पकड़े गए तो कटेगा वेतन, तीन बार गलती पर पूरे माह की सैलरी से धोना पड़ेगा हाथ

07 Oct 2025 10:21:18

महराजगंज। रोडवेज बसों का संचालन करते समय चालक अगर नशे में मिले तो उनका एक दिन का वेतन कटेगा। वहीं माह में तीन बार चालक नशे में मिले तो उनका एक माह का वेतन काट लिया जाएगा।

रोडवेज की बसों में यात्रियों की सुविधा, सहूलियत और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं, बावजूद संविदा चालक वाहन चलाते वक्त शराब का सेवन कर लेते हैं। बीते शुक्रवार रोडवेज बसों में सीटबेल्ट उपयोग जांच के दौरान यातायात पुलिस को दो चालक नशे में मिले।

यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने 20 हजार का चालान कर एआरएम को जानकारी दी। जिसके बाद एआरएम ने डिपो के सभी चालकों के लिए निर्देश जारी किए हैं। एआरएम, महराजगंज, सर्वजीत वर्मा ने बताया कि रोडवेज की बसों में यात्री सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा करते हैं। अगर शराब के नशे में रोडवेज चलाई जा रही तो यह यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। ऐसे चालकों को अब वेतन कटौती की कार्रवाई झेलनी होगी।


Powered By Sangraha 9.0