महराजगंज। जिले में एडीज मच्छर का कहर तेज़ हो गया है। इससे डेंगू मरीजों में तेजी से इजाफा हो गया है। दस दिन में सात डेंगू पीड़ित मिले हैं। इससे इनकी संख्या 54 हो गई है। तेजी से बढ़ रहे डेंगू पीड़ितों को देख स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है।
ब्लाक सीएचसी को निरोधात्मक कार्रवाई के साथ ही जन जागरूकता व बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया है। बारिश में मच्छर जनित बीमारी होने की आशंका अधिक होती है। इसमें विशेषकर एडीज मच्छर सक्रिय हो जाते हैं। इससे बहुत जल्द लोग डेंगू के चपेट में आ रहे हैं।
20 से 30 सितंबर तक सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ऐसे में जनवरी से लेकर अब तक पीड़ितों की संख्या 54 हो गई है। स्वास्थ्य प्रशासन ने पीड़ितों में इजाफा देख बीमारी को कंट्रोल करने की पहल तेज कर दी है। निरोधात्मक कार्रवाई के साथ ही लोगों को जागरूक व बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी पर तैनात डॉक्टरों को ओपीडी में मरीजों को परामर्श देने के साथ ही डेंगू होने का कारण व बचाव की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी पर डेंगू वार्ड संचालित स्वास्थ्य प्रशासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में आठ बेड और सीएचसी पर चार-चार बेड का डेंगू वार्ड संचालित कर दिया गया है। डेंगू पीड़ितों की देखभाल के लिए अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू एसीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से व्यक्ति डेंगू के चपेट में आते है। ये मच्छर साफ पानी यानी घर के छत पर रखे टायर, कूलर आदि जगहों पर पनपते है। एडीज मच्छर विशेषकर शाम को सूर्यास्त होने के पहले काटने के लिए अधिक संवेदनशील होते हैं।
तेज बुखार, सिर दर्द,मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना,उल्टी लगना,आंखों के पीछे दर्द, ग्रंथियों में सूजन और त्वचा पर लाल चकत्ते होना डेंगू का लक्षण है। जिले में मिले वर्षवार डेंगू पीड़ित एक नजर में वर्ष डेंगू पीड़ित मौत 2020 02 00 2021 34 00 2022 45 00 2023 58 00 2024 34 00 2025 54 00 डेंगू पीड़ितों में तेजी से इजाफा हुआ है। इसे कंट्रोल करने के लिए हर स्तर पर कोशिश तेज कर दी गई है। ओपीडी में परामर्श देने के बाद डॉक्टरों को मरीजों को डेंगू होने व उससे बचाव के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। मलेरिया विभाग को घर-घर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।