Maharajganj News : जिले में जल्द तैनात होंगे नए डॉक्टर, 23 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार

07 Oct 2025 09:46:15

महराजगंज। जिले को जल्द ही नए डॉक्टर मिलने वाले हैं। सोमवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में 23 डॉक्टरों का साक्षात्कार किया गया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित इस साक्षात्कार में एमबीबीएस और आयुष दोनों वर्गों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

सीएमओ ने बताया कि एमबीबीएस चिकित्सक पदों के लिए कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 21 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। वहीं आयुष चिकित्सक पद के लिए दो आवेदन मिले थे और दोनों अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई है। प्रत्येक अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, कार्यदक्षता और जनसेवा के प्रति दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर मूल्यांकन किया गया।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार का परिणाम शीघ्र ही जारी किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चयनित चिकित्सकों की तैनाती संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0