Maharajganj News : पत्नी की शिकायत पर विदेश में रह रहे पति को पुलिस की चेतावनी, कही ये बात

07 Oct 2025 10:35:25

खनुआ। सोनौली थाने का एक मामला सोमवार को पूरे चर्चा का विषय बना रहा। इसमें पत्नी ने विदेश में रह रहे पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गांव की प्रेमिका से बात करने के चक्कर में परिवार पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसपर पुलिस ने प्रेमिका का बयान दर्ज करने के बाद विदेश में नौकरी करने वाले प्रेमी को फोन वार्ता से चेतावनी देकर भविष्य में प्रेमिका के पास फोन न करने की हिदायत दी।

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर में कहा कि उसका पति विदेश रहता है। वह घर के हालात संभालने की जगह गांव की ही एक लड़की से प्रेम के कारण परिवार व बच्चों पर ध्यान नही दे रहा, जिसके कारण वह बुरी तरह से परेशान है।

कोतवाली पुलिस ने लड़की को कोतवाली बुलाया तो उसने बयान देकर कहा कि वह फोन नहीं करती बल्कि इनका पति ही पीछे पड़ा है।


Powered By Sangraha 9.0