Maharajganj News : ठूठीबारी–नौतनवा मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन लोग घायल

07 Oct 2025 10:01:01

ठूठीबारी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ठूठीबारी–नौतनवा मुख्य मार्ग पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं, नियंत्रण खोने के कारण टकरा गईं। दोनों बाइकों के परखचे उड़ गए।

घायलों की पहचान जमशेद मुहम्मद निवासी लोहरौली नेपाल राष्ट्र, सरिता, पन्नालाल निवासी धनगढ़वा, गोबरहिया के रूप में हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रणव ओझा ने बताया कि बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0