Maharajganj News : इलाज में लापरवाही से महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, अस्पताल की OT सील

07 Oct 2025 18:51:12

महराजगंज। महराजगंज के फरेंदा-धानी रोड स्थित छितही चौराहे पर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

फरेंदा-धानी मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर लोग कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। काफी समझाने के बाद जब लोग जाम हटाने को राजी नहीं हो रहे थे। सीओ ने किसी तरह समझाकर सड़क खाली करा लिया, लेकिन लोग अस्पताल के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर बैठ गए। परिजनों का कहना था कि इलाज में लापरवाही से महिला की जान गई है।

इससे नाराज लोगों व परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लगने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत करने की पूरी कोशिश शुरू की। दोपहर 12 बजे से लगा जाम करीब डेढ़ घंटे तक चला। पुलिस ने रास्ता तो खाली करा दिया, लेकिन लोग शव को अस्पताल के सामने रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।

मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। हंगामें की सूचना पर सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की ओटी सील कर जांच बिठा दी। मृत महिला के ससुर बेचई ने थाने में नामजद तहरीर दी है।


Powered By Sangraha 9.0