अब फेस स्कैनर से होगी रक्तदाताओं की पहचान, तीन माह में दोबारा ब्लड डोनेट करने पर बजेगा अलार्म

08 Oct 2025 09:19:41

महराजगंज।
स्वास्थ्य विभाग ने तीन माह में दोबारा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को चिह्नित करने के लिए स्कैनर लगाने जा रहा है। एक माह में स्कैनर मशीन स्थापित कर दी जाएगी।

जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में फेस स्कैन कर ऐसे रक्तदाताओं की पहचान की जाएगी जो तीन के अंदर दोबारा रक्तदान करने पहुंचेंगे। ऐसे रक्तदाताओं का चेहरा या अंगूठा स्कैन होते ही अलार्म बजने लगेगा।

ब्लड बैंक में स्कैनर मशीन को स्थापित करने की तैयारियां की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक माह में स्कैनर मशीन स्थापित कर दिया जाएगा। तीन माह के अंदर रक्तदान करने वालों का चेहरा या अंगूठा स्कैन होते ही मशीन उनकी पहचान कर लेगा। ऐसे में वह व्यक्ति रक्तदान नहीं कर पाएगा।

जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदाता का चेहरा और अंगूठा स्कैन कर उसकी पहचान मशीन में दर्ज की जाएगी। प्रत्येक रक्तदाता का यूनिक डोनर रजिस्ट्रेशन नंबर फीड किया जाएगा। स्कैनर मशीन में करीब तीन हजार रक्तदाताओं का डेटा सुरक्षित रखने की क्षमता होगी।


Powered By Sangraha 9.0