Maharajganj News : नौतनवा में पेड़ से लटकी मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, इलाके में सनसनी

08 Oct 2025 08:34:33

नौतनवा। नगर के उस्मान नगर वार्ड में नवीन मंडी के निकट स्थित एक खेत में मंगलवार की शाम पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस शव के दो-तीन दिन पुराना होने की आशंका जता रही है।

जानकारी के मुताबिक, नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर नवीन मंडी के सामने उस्मान नगर वार्ड स्थित है। मंगलवार की देर शाम वार्ड में मौजूद खेत की ओर कुछ लोग गए हुए थे। इसी दौरान पेड़ की डाली में रस्सी के सहारे एक लटकती हुई लाश देख सहम गए और शोर मचाना शुरू कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और वहां मौजूद लोग शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0