Maharajganj News : महिला की मौत के मामले में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, डीएम ने गठित की जांच टीम
08-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। फरेंदा स्थित एक निजी अस्पताल में महिला के इलाज में लापरवाही बरती गई थी। इसके कुछ दिनों के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने घटना को गंभीर मानते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या, डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी निजी अस्पताल डॉ. केपी सिंह और डॉ. दुर्गेश सिंह को नामित किया गया।
सीएमओ ने समिति को निर्देशित किया है कि वे तीन दिनों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें, ताकि दोषी पाए जाने पर अस्पताल संचालक और जिम्मेदार डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम शैलेंद्र गौतम, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने अस्पताल का निरीक्षण किया।