महराजगंज। एक युवक ने दोस्त की बहन को प्यार के जाल में फंसाकर अपने वश में कर लिया। शादी की बात हुई तो दहेज की मांग करने लगा। बहन के प्यार का यह क्रूर रूप देखकर उसका भाई बर्दाश्त नहीं कर सका। दोस्त से कई बार इज्जत की दुहाई देकर उसके सामने गिडगिड़ाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।
गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की प्रेम कहानी में कई उतार चढ़ाव आए। प्यार के इजहार से शुरू हुआ शादी का यह सफर दहेज की मांग के साथ अंततः हत्या तक पहुंच गया। गोरखपुर के गांव की रहने वाली युवती और पनियरा थाना क्षेत्र के एक युवक की प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है। प्रेमी के घर वाले इस मामले में कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस प्रेमी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। मामले की जांच की जा रही है।
वाट्सएप पर हुई बातचीत को पुलिस ने जांच में शामिल किया है। प्रेमी के घर के आसपास के लोगों में चर्चा है कि रविवार की रात युवती के भाई और मां के साथ झगड़ा हुआ। इसके बाद युवती प्रेमी के घर चली गई।