परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के छातीराम में रविवार की शाम घर के सामने खड़े एक युवक को दो भाइयों ने लाठी-डंडे से पीट दिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित सोनू राजभर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था। तभी अभिषेक राजभर और उसका भाई रोहन राजभर, निवासी छातीराम बड़ा टोला आए और बिना किसी बात के लाठी-डंडे व लात-घूंसों से मारने-पीटने लगे।
शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो दोनों गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अभिषेक राजभर और रोहन राजभर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।